भारतीय मूल के जुड़वां भाइयों को हमला करने के लिए सिंगापुर में सजा

[email protected] । Jun 7 2017 10:53AM

भारतीय मूल के दो जुड़वां भाइयों को सिंगापुर में एक छात्रवास में हमवतन पर हमला करने के आरोप में पांच-पांच माह की जेल और तीन-तीन बेंत मारे जाने की सजा दी गई है।

सिंगापुर। भारतीय मूल के दो जुड़वां भाइयों को यहां एक छात्रवास में हमवतन पर हमला करने के आरोप में पांच-पांच माह की जेल और तीन-तीन बेंत मारे जाने की सजा दी गई है। लक्ष्मण और रमण पोथियप्पन ने अपने हमवतन एवं साथी कर्मी थेववन वेलुथम को गंभीर चोट पहुंचाने का अपराध स्वीकार कर लिया। ‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक दोनों को पांच-पांच माह की जेल और तीन-तीन बेंत मारे जाने की सजा दी गई है।

घटना पिछले साल 29 अक्तूबर को शॉ रोड स्थित छात्रवास में हुई थी। उप लोक अभियोजक सोह वेकी ने बताया कि थेववन छात्रवास के बरामदे के सामने बैठा था जब दोनों भाईयों ने उसे घूंसे और लाते मारना शुरू कर दिया। सोह ने कहा, ‘‘रमण ने बताया है कि लक्ष्मण और पीड़ित के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे और उसने अपने भाई का साथ देने के लिए उसपर हमला किया।’’ सोह ने जज से दोनों भाईयों को बेंत मारे जाने के साथ कम से कम माह की सजा देने की अपील की थी। डिस्ट्रिक्ट जज सैम्यूल चुआ ने सजा सुनाने से पहले दोनों भाईयों से कहा, ‘‘चोटे गंभीर थी..ऐसा अपराध सिंगापुर में सहन नहीं किया जाएगा।’’ इस अपराध के लिए दोनों को 10 साल तक की जेल और बेंत से मारे जाने तक की सजा भी दी जा सकती थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़