सिंगापुर में 2021 से बंद हो जाएगा हाथी दांत से बने सामान का कारोबार

ivory-bound-goods-business-to-stop-in-singapore-from-2021
[email protected] । Aug 12 2019 5:22PM

सिंगापुर सरकार ने वन्यजीवों से बने सामान के अवैध व्यापार पर नकेल कसते हुए सोमवार को कहा कि वह हाथी दांत और उससे बने सामान की घरेलू बिक्री पर 2021 से पूर्ण प्रतिबंध लगा देगा। सरकार ने गैर सरकारी समूहों, हाथी दांत सामान विक्रेताओं और अन्य लोगों के साथ दो साल के विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा ‘विश्व हाथी दिवस’ पर की।

सिंगापुर। सिंगापुर सरकार ने वन्यजीवों से बने सामान के अवैध व्यापार पर नकेल कसते हुए सोमवार को कहा कि वह हाथी दांत और उससे बने सामान की घरेलू बिक्री पर 2021 से पूर्ण प्रतिबंध लगा देगा। सरकार ने गैर सरकारी समूहों, हाथी दांत सामान विक्रेताओं और अन्य लोगों के साथ दो साल के विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा ‘विश्व हाथी दिवस’ पर की।

इसे भी पढ़ें: पीएनबी हाउसिंग ने सुमितोमो मित्सुई बैंक से 7.5 करोड़ डॉलर जुटाये

प्रशासन ने बीते महीने तस्करी के जरिए लाए गए हाथी दांत से बने सामान की बड़ी मात्रा जब्त की थी। इस दौरान तस्करों से करीब नौ टन प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद हुआ था। अनुमान है कि इसे 300 अफ्रीकी हाथियों से एकत्र किया गया होगा। इसका बाजार मूल्य 129 लाख डॉलर आंका गया था। ऐसा इस तथ्य के बावजूद हुआ कि सिंगापुर में 1990 से ही गजदंत से बने सभी प्रकार के सामान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर रोक है। यहां ऐसा सामान कुछ शर्तों के साथ ही बेचा जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़