इजराइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर किया मिसाइल हमला

israeli-missile-attack-on-syrian-military-bases
[email protected] । Jul 24 2019 2:37PM

इजराइल ने बुधवार तड़के सरकार और इसके सहयोगियों के नियंत्रण वाले सीरियाई सैन्य ठिकानों पर एक मिसाइल हमला किया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। इजराइल के नियंत्रण और कब्जे वाले गोलान हाइट्स के निकट देश के दक्षिणी हिस्से में मिसाइल दागी गईं।

बेरूत। इजराइल ने बुधवार तड़के सरकार और इसके सहयोगियों के नियंत्रण वाले सीरियाई सैन्य ठिकानों पर एक मिसाइल हमला किया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। इजराइल के नियंत्रण और कब्जे वाले गोलान हाइट्स के निकट देश के दक्षिणी हिस्से में मिसाइल दागी गईं। सना समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया, ‘‘इजराइल के शत्रु के टाल अल-हारा क्षेत्र पर आधी रात के बाद आक्रमण शुरू किया।’’ खबर में बताया गया है कि संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: वाशिंगटन शांति योजना पर वार्ता के लिए जेरेड कुश्नर पश्चिम एशिया के दौरे पर

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दमिश्क के दक्षिण में टाल अल-हारा और क्यूनिथरथ प्रांत में दो इलाकों में हुए हमले को पहले ‘‘संभावित इजराइली’’ हमले करार दिया था। ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘हमले का मुकाबला करने के लिए शासन के विमान-रोधी रक्षा को सक्रिय कर दिया गया है।’’ ऑब्जर्बेटरी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए ‘लोगों के मारे जाने’ का खबर देते हुए बताया है कि ‘‘कुछ मिसाइलों को मार गिराया गया है, अन्य अपने लक्ष्य पर हमला करने में सफल रहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़