इजरायल में बढ़ा राजनीतिक संकट! संसद भंग करने के पक्ष में अधिक वोट, दो साल में चौथे चुनाव की ओर देश

israel

इस्राइली संसद को भंग करने के लिए विपक्ष द्वारा 120 सदस्यीय सदन में लाये गये प्रस्ताव के पक्ष में 61 वोट पड़े जबकि विरोध में 54 मत पड़े।यह मत विभाजन तब आया है जब एक दिन पहले वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री बेन्नी गांत्ज ने कहा कि उनकी कहोल एंड लावन पार्टी इस विधेयक के पक्ष में मतदान करेंगे।

यरूशलम। इस्राइली सांसदों ने संसद को भंग करने के लिए बुधवार को प्राथमिक मतदान पारित कर दिया जिससे देश दो साल से भी कम समय में चौथे आम चुनाव के करीब पहुंच गया है। इसी के साथ असहज गठबंधन का करीब- करीब अंत हो गया। इस्राइली संसद को भंग करने के लिए विपक्ष द्वारा 120 सदस्यीय सदन में लाये गये प्रस्ताव के पक्ष में 61 वोट पड़े जबकि विरोध में 54 मत पड़े।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के चयन को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन पर बढ़ा दबाव

यह प्रस्ताव अब चर्चा के लिए विधायी समिति में जाएगा। यह मत विभाजन तब आया है जब एक दिन पहले वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री बेन्नी गांत्ज ने कहा कि उनकी कहोल एंड लावन (ब्लू एंड व्हाइट) पार्टी इस विधेयक के पक्ष में मतदान करेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नेतान्याहू पर आरोप लगाया गया है कि वह अपने राजनीतिक उद्देश्यों की खातिर बजट मुद्दे पर लोगों को लगातार गुमराह कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़