गाजा के जिस हिस्से में आम लोगों को भेजा, इजराइल ने वहीं दाग दिए रॉकेट, अमेरिका की तरफ मदद की नजरों से देख रहा फिलिस्तीन
गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले अब भी किए जा रहे हैं। गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले किए गए हैं। यह हमले उस इलाके में हुए हैं जहां फिलिस्तीनी नागरिकों को रखा गया है। हमले के बाद कई फिलिस्तीन नागरिकों की मौत हो गई है। इन सभी नागरिकों ने स्कूलों में शरण ली हुई थी।
गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले अब भी किए जा रहे हैं। गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले किए गए हैं। यह हमले उस इलाके में हुए हैं जहां फिलिस्तीनी नागरिकों को रखा गया है। हमले के बाद कई फिलिस्तीन नागरिकों की मौत हो गई है। इन सभी नागरिकों ने स्कूलों में शरण ली हुई थी।
ग्राउंड ऑपरेशन के लिए अस्पताल पर है पूरा फोकस
ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इसराइल का मुख्य फोकस गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को शिफा अस्पताल का दौरा भी किया है। इस टीम ने अस्पताल और आसपास के इलाकों में हुई गोलाबारी को देखते हुए इसे डेथ जोन करार दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बचे हुए मरीज और कर्मचारियों को भी तत्काल निकालने की योजना पर काम चल रहा है।
इजराइल के हमलों के बीच शिफा अस्पताल के मरीज
मरीजों, कर्मचारियों और विस्थापित लोगों ने शनिवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल को छोड़ दिया जिससे वहां मौजूद बेहद गंभीर रूप से बीमार लोगों की देखभाल के लिये बेहद सीमित संख्या में ही स्वास्थ्यकर्मी रह गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अस्पताल पर अब इजराइली सुरक्षा बलों का नियंत्रण हैं। गाजा शहर में शिफा अस्पताल से पलायन उसी दिन हुआ जब गाजा पट्टी में इंटरनेट और फोन सेवा बहाल की गई। दूरसंचार सेवाओं के ठप होने की वजह से संयुक्त राष्ट्र महत्वपूर्ण मानवीय सहायता वितरण बंद करने के लिए मजबूर हो गया था क्योंकि वह राहत सामग्री के काफिलों का समन्वय करने में असमर्थ था। अरबी में एक सोशल मीडिया पोस्ट में सैन्य चेतावनी के साथ इजराइल ने गाजा शहर में अपने आक्रमण का विस्तार करते हुए पूर्व और उत्तर के निकटवर्ती इलाकों में रहने वालों तथा जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर के लोगों को उनकी सुरक्षा के लिये इलाका छोड़ने को कहा। इसमें कहा गया है कि उन्हें निकलने का मौका देने के लिए सैन्य गतिविधियों को कुछ देर के लिए रोक दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़