Israel के फाइटर जेट ने घुसकर हिजबुल्ला को ठोका, लेबनान में स्कूल बंद, एयरलाइंस ने रोकीं उड़ानें
इजरायल ने चेतावनी भी दी है कि हिजबुल्ला के खिलाफ तेजी से हमले किए जाएंगे। ऐसे में लेबनानी नागरिकों को उन इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है जहां हिजबुल्ला के हथियार छिपाने की आशंका है। आई़डीएफ का दावा है कि लेबनान के लोगों के घरों में एक एक हजार किलो के भारी रॉकेट मिले हैं।
इजरायल एक साल से युद्ध लड़ रहा है। एक ओर हमास से उसकी लड़ाई जारी है तो दूसरी ओर हिजबुल्ला पर भी इजरायल ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। हाल ही में लेबनान में पेजर वॉकी टॉकी ब्लास्ट से दहशत फैली थी। हिजबुल्ला अभी संभलता कि एक बार फिर इजरायल ने फाइटर जेट से लेबनान में मिसाइल बम अटैक करके उसे पूरी तरह से बैकफुट पर कर दिया है। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के 1600 टारगेट को निशाना बनाया है और इन्हें नेस्तानाबूद कर दिया गया है। रात भर लेबनान में बम गिराए गए। हमलों में अब तक 492 मौतें होने की खबर है। इजरायल ने चेतावनी भी दी है कि हिजबुल्ला के खिलाफ तेजी से हमले किए जाएंगे। ऐसे में लेबनानी नागरिकों को उन इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है जहां हिजबुल्ला के हथियार छिपाने की आशंका है। आई़डीएफ का दावा है कि लेबनान के लोगों के घरों में एक एक हजार किलो के भारी रॉकेट मिले हैं।
इसे भी पढ़ें: अरबी भाषा में आए फोन कॉल और मैसेज, हिज्बुल्लाह पर इजरायल का फुल फ्लेज्ड एक्शन से पहले भेजा वार्निंग अलर्ट
लेबनान में स्कूल बंद
फिलहाल लेबनान में 25 सितंबर तक के शिप स्कूटर-कॉलेज बंद कर दिए गए है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर नेणा गया है। हमलों के सर से हजारों लेबनानी सुरक्षित जगह की तलाश में घर छोड़ चुके है। इससे पहले 2006 में महीने भर चली लड़ाई में 1000 लेबनान के नागरिक मारे गए थे।
इसे भी पढ़ें: Israel Strike On Lebanon: 50 सेकेंड में आधा देश निगल गया इजरायल, देखती रह गई दुनिया
एयरलाइंस ने बेरूत के लिए रोकीं उड़ानें
लेबनान में जाती इवली हवाई हमलों के बीच ने अगती गली सूचन तक बेरणा के लिए उड़ानों को अत्यास से रोक दिया है। ताई दुबई, बगिरंट्स, कतर एयरवेज, ब्रिटिश एकरवेज ने भी वही कदम उठाया है। अमेरिका के बकरात प्रशासन ने लेबनान में अमेरिकियों से यह देश छोड़ने की अपील की है। वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा क पनि जिबों ने मगलवार को कल कि उड़ाने अब भी मौजूद है।
अन्य न्यूज़