इस्लामिक स्टेट ने ली बगदाद बम विस्फोट की जिम्मेदारी, 4 मरे
बगदाद के मध्य में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इराकी अधिकारियों के मुताबिक इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई।
बगदाद। बगदाद के मध्य में पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। इराकी अधिकारियों के मुताबिक इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए हैं। नाम गोपनीय रखने की शर्त पर पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले को आत्मघाती कार हमलावर ने शुक्रवार रात अंजाम दिया। उन्होंने इस हमले में मरनेवालों की संख्या चार बताई।
गृह मंत्रालय और बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता साद मान ने बताया कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने घायल लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दोनों बयान अलग-अलग हैं और उनकी पुष्टि नहीं हो पाई है। यह विस्फोट बगदाद के पड़ोस में स्थित करादा में यातायात पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया था। हमले के कुछ क्षण के बाद कार से भीषण धुआं निकला। पुलिस ने मौके से छोटी भीड़ को हटाने के लिए हवा में गोलियां चलाई। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इराकी बल इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मोसुल शहर से बाहर खदेड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने इराकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर पहले भी हमले किए हैं। पिछले साल जुलाई में इसी बगदाद के पड़ोस में ट्रक विस्फोट हुआ था, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी नेतृत्व वाले बलों द्वारा सद्दाम हुसैन को साल 2003 में सत्ता से बाहर करने के बाद हुआ यह सबसे भीषण हमला था।
अन्य न्यूज़