ईरान की मिसाइल अपने ही पोत पर गिरी, एक नाविक की मौत

iran missile

ईरान की मिसाइल अपने ही पोत पर गिरने से एक नाविक की मौत हो गई।सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार घटना रविवार जसक के बंदरगाह के पास हुई। सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल हेंडिजन-क्लास सपोर्ट पोत कोणार्क पर जा गिरी।

तेहरान। ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान ईरान की एक मिसाइल अपने ही पोत पर जा गिरी,जिससे एक नाविक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार घटना रविवार जसक के बंदरगाह के पास हुई। सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल हेंडिजन-क्लास सपोर्ट पोत कोणार्क पर जा गिरी।

इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान बम धमाके में पाकिस्तानी सेना के मेजर समेत छह सुरक्षाकर्मियों की मौत

सरकारी टेलीविजन के अनुसार कोणार्क निशाने के काफी पास था। कोणार्क दूसरे पोतों के लिए निशानों को समुद्र में स्थापित कर रहा था। ईरान का मीडिया बहुत कम ही अभ्यास के दौरान हुए हादसों की जानकारी देता है, जिससे इस घटना की गंभीरता का संकेत मिलता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़