ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनी ने कहा, अमेरिका के साथ कोई युद्ध नहीं होगा
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी मंगलवार को कहा कि अमेरिका ईरान से युद्ध नहीं चाहता। हालांकि उन्होंने कहा कि तेहरान पर दबाव बनाकर रखा जाएगा।
तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के साथ कोई युद्ध नहीं होने जा रहा। यह जानकारी उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। सरकारी अधिकारियों को दिए एक भाषण में खामेनी ने कहा कि तेहरान और अमेरिका के बीच जो हुआ वह एक सैन्य मुठभेड़ के बजाय संकल्प का परीक्षण था।
Iran's Supreme Leader says there will be no war with US: state TV https://t.co/G7VShpgP0D
— Reuters Iran (@ReutersIran) May 14, 2019
इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी बोले, हमें ईरान को कोई धमका नहीं सकता
खामेनी डॉट आइआर वेबसाइट ने उनके हवाले से कहा है कि कोई युद्ध नहीं होने जा रहा है। ना तो हम और ना ही वह (अमेरिका) युद्ध चाहता है। वे जानते हैं कि यह उनके हित में नहीं है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी मंगलवार को कहा कि अमेरिका ईरान से युद्ध नहीं चाहता। हालांकि उन्होंने कहा कि तेहरान पर दबाव बनाकर रखा जाएगा।
अन्य न्यूज़