ध्यान भटकाने की बजाए इमरान अपने देश की चुनौतियों पर ध्यान दें: भारत
खान की इस कथित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उनकी टिप्पणी भारत के सभी नागरिकों के लिए अपमानजनक है।
नयी दिल्ली। देश में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की हालिया टिप्पणी को भारत ने शनिवार को पूरे देशवासियों को लिए अपमानजनक बताया और पड़ोसी मुल्क को इधर-उधर ध्यान भटकाने की बजाए अपनी घरेलु चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खान ने पंजाब प्रांत के एक कार्यक्रम में कहा है कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के साथ "द्वितीय श्रेणी के नागरिकों" की तरह व्यवहार नहीं करने देगी जैसा कि भारत में किया जाता है।
MEA: India has leaders of all faiths who occupy its highest Constitutional&official positions. Pakistani citizens of non-Islamic faith are barred from occupying high Constitutional offices.Minorities are often turned away from govt bodies like their PMEAC, even in ‘naya Pakistan' https://t.co/IqO1FiFnza
— ANI (@ANI) February 9, 2019
खान की इस कथित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उनकी टिप्पणी "भारत के सभी नागरिकों के लिए अपमानजनक" है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने फिर से भारत की धर्मनिरपेक्षता और लोकाचार के बारे में अपनी समझ की कमी का प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: नागरिकता विधेयक पर बोले मोदी, असम और पूर्वोत्तर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा
कुमार ने कहा, "पाकिस्तान इधर उधर ध्यान भटकाने की बजाए अपनी घरेलू चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करे और अपने नागरिकों की स्थितियों में सुधार लाने की कोशिश करे ।
अन्य न्यूज़