इंडोनेशिया में कट्टरपंथी मौलाना को हो सकती है मौत की सजा
[email protected] । Jun 22 2018 11:17AM
इंडोनेशिया की अदालत कल फैसला करेगी कि 2016 में हुए आतंकी हमले के मामले में कट्टरपंथी मौलाना को मौत की सजा दी जाए या नहीं। जकार्ता में हुए इस फिदायीन हमले में चार हमलावर और चार नागरिक मारे गए थे।
जकार्ता। इंडोनेशिया की अदालत कल फैसला करेगी कि 2016 में हुए आतंकी हमले के मामले में कट्टरपंथी मौलाना को मौत की सजा दी जाए या नहीं। जकार्ता में हुए इस फिदायीन हमले में चार हमलावर और चार नागरिक मारे गए थे।
इस हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड अमान अब्दुर रहमान है। दक्षिणपूर्व एशिया में पहली बार किसी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। पिछले महीने अभियोजन ने अब्दुर रहमान को मौत की सजा देने की मांग की थी।
अब्दुर रहमान को इंडोनेशिया में आईएस के समर्थकों का नेता माना जाता है। वह स्थानीय चरमपंथी नेटवर्क जमाह अंशरूत दौलाह (जेएडी) का धार्मिक नेता भी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़