Britain में भारतीय व्यक्ति ने पत्नी की हत्या का जुर्म कबूल किया

Britain police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

महानगर पुलिस की अपराध विशेषज्ञ कमान की जांच निरीक्षक लॉरा सेम्पली ने बताया, ‘‘साहिल शर्मा के कृत्य ने एक परिवार को तबाह कर दिया। उसने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके परिवार से उसकी प्यारी बेटी छीन ली है और इसके पीछे की वजह वही जानता है।’

लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक आवास में पिछले साल अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म उसके पति ने कबूल कर लिया है। वे दोनों भारतीय नागरिक हैं। महक शर्मा (19) की 29 अक्टूबर की शाम हत्या करने के संदेह में साहिल शर्मा (24) को उनके क्रोयिडन स्थित ऐश-ट्री-वे स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया था। शर्मा को किंगस्टन क्राउन कोर्ट में बृहस्पतिवार को पेश किया गया, जहां उसने महक की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। अदालत अब इस मामले में 26 अप्रैल को सजा सुनाएगी। 

महानगर पुलिस की अपराध विशेषज्ञ कमान की जांच निरीक्षक लॉरा सेम्पली ने बताया, ‘‘साहिल शर्मा के कृत्य ने एक परिवार को तबाह कर दिया। उसने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके परिवार से उसकी प्यारी बेटी छीन ली है और इसके पीछे की वजह वही जानता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘महक की हत्या उसी के घर में की गई जहां उसे सबसे अधिक सुरक्षित होना चाहिए था, और ऐसे व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया जिसे उससे प्यार करना चाहिए और उसकी रक्षा करनी चाहिए। मेरी संवेदनाएं मृतका के परिवार के प्रति है।’’ महक की 29 अक्टूबर को हत्या की गई थी। पुलिस ने 31 अक्टूबर 2023 को महक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें उसकी गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़