भारतीय दूतावास ने भारतीयों को नौकरी का झांसा देने वाले जालसाजों के खिलाफ चेताया
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर लोगों को अबू धाबी में एक भारतीय स्कूल में नौकरी के जाली विज्ञापनों में ना फंसने के लिए चेताया है।
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी कर लोगों को अबू धाबी में एक भारतीय स्कूल में नौकरी के जाली विज्ञापनों में ना फंसने के लिए चेताया है। मीडिया में आई एक खबर के अनुसार, भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को टि्वटर पर दिए एक संदेश में संयुक्त अरब अमीरात, भारत और अन्य देशों में रह रहे भारतीयों से अनुरोध किया कि अगर ऐसे जालसाज उनसे संपर्क करने की कोशिश करें तो वे तुरंत इस मामले की शिकायत स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को दें।
Advisory by Embassy of India Abu Dhabi. @navdeepsuri
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) July 25, 2019
@IndianDiplomacy
@HelpPbsk @cgidubai pic.twitter.com/S0pTDZQm3F
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन से अवैध खतरनाक कचरा भारत और दुबई में उतारा गया: श्रीलंका
भारतीय दूतावास आए-दिन भारतीयों को लुभाने वाले नौकरी के जाली विज्ञापनों से बचने को लेकर नौकरी पाने वाले लोगों को आगाह करता रहता है। ताजा संदेश में दूतावास ने कहा कि उसे ड्यून्स इंटरनेशनल स्कूल ने सूचित किया कि कुछ जालसाज अपने आप को स्कूल के प्रतिनिधि और नियोक्ता बता रहे हैं और उसकी तरफ से नौकरी के फर्जी विज्ञापन दे रहे हैं। दूतावास ने कहा कि जालसाजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल आईडी [email protected] और and [email protected] है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के जालसाजों के जाल में फंसने की खबरें आम है।
अन्य न्यूज़