कतर में भारतीय नागरिकों को चौकन्ना रहने की सलाह दी गयी

[email protected] । Jun 8 2017 4:25PM

दोहा में भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार भारतीय यात्रियों से अपील की जाती है कि अपने यात्रा बंदोबस्त में बदलाव करें और आगे के घटनाक्रम के मद्देनजर चौकन्ने रहें।

दुबई। कई खाड़ी देशों ने दोहा पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाते हुए उसके साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ दिये हैं जिसके बाद भारत ने कतर में रहने वाले अपने नागरिकों को चौकन्ना रहने की तथा अपनी यात्रा योजनाओं को बदलने की सलाह दी है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने सोमवार को ऐलान किया था कि वे कतर के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त कर रहे हैं और यात्रा संपर्क तोड़ रहे हैं।

खाड़ी के देशों ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया है। इन देशों के बीच कई एयरलाइन्स की उड़ानें निरस्त होने के कारण हवाई संपर्क भी बाधित हुआ है। दोहा में भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार भारतीय यात्रियों से अपील की जाती है कि अपने यात्रा बंदोबस्त में बदलाव करें और आगे के घटनाक्रम के मद्देनजर चौकन्ने रहें। भारतीय दूतावास ने कहा कि वह हालात पर करीब से नजर रख रहा है और कतर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हिफाजत के लिए वहां के अधिकारियों के साथ संपर्क में है। कतर के अधिकारियों ने कहा है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे कि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति समेत सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं हो। बयान के अनुसार, ‘‘क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं हो रहा जिससे कतर में नागरिकों की शारीरिक सुरक्षा को कोई खतरा हो।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़