सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास पर हमले के विरोध में Indian-Americans ने रैली निकाली

San Francisco consulate
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किए जाने की घटना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में वहां एकत्र हुए और उन्होंने वाणिज्य दूतावास के सामने भारत के समर्थन में एक शांति रैली निकाली और तिरंगा लहराया।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किए जाने की घटना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में वहां एकत्र हुए और उन्होंने वाणिज्य दूतावास के सामने भारत के समर्थन में एक शांति रैली निकाली और तिरंगा लहराया। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर वहां तोड़फोड़ की थी।

उन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए पुलिस के अस्थायी सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ दिया था और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो तथाकथित खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। हालांकि वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही उन झंडों को हटा दिया था। इस घटना का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी सैन फ्रांसिस्को पहुंचे और भारत के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए उन्होंने शुक्रवार को तिरंगा लहराया। उन्होंने अलगाववादी सिखों की विनाशकारी गतिविधियों की निंदा की।

सामुदायिक कार्यकर्ता और आईटी पेशेवर सतीश वाले ने कहा, ‘‘तुच्छ तत्वों द्वारा भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला न सिर्फ भारतीय-अमेरिकी बल्कि पूरे विश्व समुदाय को परेशान करने वाला है। हम भारत के साथ अपनी एकजुटता और अपना ठोस समर्थन प्रदर्शित करना चाहते थे।’’ भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने अलगाववादी सिखों की हिंसक गतिविधियों की निंदा की। इस रैली के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस दौरान कुछ अलगाववादी सिख भी मौजूद थे, जिन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए, लेकिन भारत का समर्थन कर रहे भारतीय अमेरिकियों की संख्या उनसे कहीं अधिक थी। भारतीय-अमेरिकियों ने ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए और अमेरिका के साथ भारत का राष्ट्रध्वज लहराया। भारतीय-अमेरिकियों ने भारत के समर्थन में नारे लगाए। ‘‘फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’’ सदस्य जी देसाई ने कहा, ‘‘यह देखना दिल को छू लेने वाला था कि सभी पृष्ठभूमि (हिन्दू, सिख एवं मुसलमान) एवं सभी उम्र के लोग खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई तोड़फोड़ के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एकत्र हुए।’’ आयोजकों ने सरकार से मांग की कि अमेरिका में सभी भारतीय वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह कदम उठाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़