ट्रंप ने कहा- भारत समेत इन देशों को पर्यावरण की बिल्कुल नहीं है चिंता

india-russia-doing-absolutely-nothing-to-dispose-of-waste-saystrump
[email protected] । Nov 13 2019 6:37PM

ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयार्क के इकोनॉमिक क्लब में कहा कि तो मैं जलवायु के लिए बेहद प्रयत्नशील हूं।मैं इस ग्रह पर सबसे स्वच्छ हवा चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि मेरे पास स्वच्छ हवा-पानी होना चाहिए।

न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन, भारत और रूस जैसे देश चिमनी के धुएं (उद्योगों के धुएं), औद्योगिक संयंत्रों और कचरे के निपटान को लेकर बिल्कुल कुछ नहीं कर रहे हैं और उनके द्वारा समुद्र में बहाया गया यह कचरा लॉस एंजिलस में आ जाता है। जलवायु परिवर्तन को ‘‘बहुत जटिल मुद्दा’’ बताते हुए, ट्रंप ने कहा कि वह खुद को कई मायनों में एक पर्यावरणविद् मानते है, चाहे इस पर कोई विश्वास करें या न करें।

इसे भी पढ़ें: आयातित कारों पर अतिरिक्त शुल्क के फैसले को टाल सकता है अमेरिका

ट्रंप ने मंगलवार को न्यूयार्क के इकोनॉमिक क्लब में कहा कि तो मैं जलवायु के लिए बेहद प्रयत्नशील हूं।मैं इस ग्रह पर सबसे स्वच्छ हवा चाहता हूं और मैं चाहता हूं कि मेरे पास स्वच्छ हवा-पानी होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि पेरिस जलवायु समझौता अमेरिका के लिए एक ‘‘आपदा’’ था। उन्होंने कहा कि इस समझौते के कारण अमेरिका को ‘‘अरबों डॉलर’’ का नुकसान होता। उन्होंने कहा कि यह बेहद अनुचित है। यह चीन पर 2030 तक लागू नहीं होता। रूस 1990 के दशक में लौट जाता। भारत, उसे हमे पैसे देने चाहिए थे, क्योंकि वो एक विकासशील देश हैं। मैने कहा हम भी एक विकासशील देश ही हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ठहाका लगाया।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग जांच में आठ और लोग देंगे गवाही

इस सवाल कि व्यापार नीति और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों से जुड़े खतरों को लेकर वह क्या सोचते हैं, ट्रंप ने कहा कि लोग जब यह सवाल पूछते हैं जलवायु परिवर्तन के बारे में- मैं हमेशा कहता हूं कि आपको पता है एक छोटी सी समस्या है। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास भूमि का अपेक्षाकृत एक छोटा सा टुकड़ा-अमेरिका हैं। और आप चीन जैसे, भारत जैसे, रूस जैसे, कई देशों से तुलना करें तो ये देश चिमनी के धुएं (उद्योगों के धुएं) को स्वच्छ करने, अपने संयंत्रों को साफ करने और कचरे के निपटान के लिए बिल्कुल भी कुछ नहीं कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: बगदादी की मौत के बाद अमेरिका ने ढूंढ लिया IS के नए नेता का ठिकाना

ये कचरा समुद्र में गिर रहा हैं, जो बहकर लॉस एंजिलिस आ जाता है जिससे कई अन्य समस्याएं खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि लेकिन जब आप ऐसा होते हुए देखते हैं, तो कोई भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। वे हमारे देश के बारे में बात करना चाहते हैं। हमें यह करना होगा। हमारे पास विमान नहीं होने चाहिए। हमारे पास कोई गाय नहीं होनी चाहिए। हमारे पास कुछ नहीं होना चाहिए। मै कहता हूं, “चीन के बारे में क्या?” ट्रंप ने कहा कि वह स्वच्छ हवा और पानी चाहते है और अमेरिका में आज हमारे देश में पिछले 40 वर्षों में सबसे साफ हवा है। मुझे लगता है, 200 साल पहले ‘क्लीनर’ था, लेकिन आसपास कुछ भी नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं , पर्यावरण की दृष्टि से स्वच्छ हवा चाहता हूं। मैं स्वच्छ पानी चाहता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़