भारत ने तूफान प्रभावित नेपाल को सहायता का संकल्प जताया
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उन लोगों के साथ संवेदना है जिन्होंने इसमें अपने प्रियजन खोये हैं, जो घायल हुए हैं या जिनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि भारत, नेपाल को जरुरत के मुताबिक राहत सहायता मुहैया कराने को तैयार है।
नयी दिल्ली। भारत ने विनाशकारी आंधी तूफान से प्रभावित नेपाल को राहत सहायता प्रदान करने का मंगलवार को संकल्प जताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमें नेपाल के बारा और परसा जिलों में विनाशकारी आंधी तूफान से जानमाल के हुए नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ है।’’
इसे भी पढ़ें: नेपाल ने भारत को उद्योग क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उन लोगों के साथ संवेदना है जिन्होंने इसमें अपने प्रियजन खोये हैं, जो घायल हुए हैं या जिनकी सम्पत्ति को नुकसान हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि भारत, नेपाल को जरुरत के मुताबिक राहत सहायता मुहैया कराने को तैयार है। उन्होंने कहा कि काठमांडू में भारतीय दूतावास और बीरगंज में वाणिज्य दूतावास संबंधित प्राधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं।
इसे भी पढ़ें: बिप्लव के नेतृत्व वाली सीपीएन को राजनीतिक मुख्यधारा में लाया जाएगा: ओली
#Update #BaraParsaStorm
— Nepali Times (@NepaliTimes) April 1, 2019
Death toll from last night's storm in southern Nepal reaches 27. More than 700 are reported to be injured. Prime Minister KP Oli leaves for storm-hit districts Bara and Parsa.#Nepal #storm
Read: https://t.co/GEiCQ8fovG pic.twitter.com/yJDCZdhOUs
#Nepal: At least 27 persons killed and around 500 injured in massive storm in Bara and Parsa districts. pic.twitter.com/rLRH7voEaS
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 1, 2019
अन्य न्यूज़