India-Pakistan ने एक दूसरे को सौंपी परमाणु ठिकानों की लिस्ट, जानें- क्यों निभाई जाती है ये प्रक्रिया

India-Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Jan 1 2025 5:23PM

सूची को एक समझौते के तहत साझा किया गया था, जिस पर 31 दिसंबर 1988 को हस्ताक्षर किए गए थे और 27 जनवरी 1991 को लागू हुआ था। इसमें अन्य बातों के अलावा यह प्रावधान है कि भारत और पाकिस्तान समझौते के तहत शामिल किए जाने वाले परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के बारे में एक-दूसरे को सूचित करेंगे। प्रत्येक कैलेंडर वर्ष की पहली जनवरी। यह दोनों देशों के बीच ऐसी सूचियों का लगातार 34वां आदान-प्रदान है, पहला आदान-प्रदान 1 जनवरी 1992 को हुआ था।

तीन दशक से अधिक की परंपरा को जारी रखते हुए भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने जारी एक बयान में कहा कि सूची का आदान-प्रदान परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के खिलाफ हमले के निषेध पर एक समझौते के प्रावधानों के तहत हुआ। सूची को एक समझौते के तहत साझा किया गया था, जिस पर 31 दिसंबर 1988 को हस्ताक्षर किए गए थे और 27 जनवरी 1991 को लागू हुआ था। इसमें अन्य बातों के अलावा यह प्रावधान है कि भारत और पाकिस्तान समझौते के तहत शामिल किए जाने वाले परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के बारे में एक-दूसरे को सूचित करेंगे। प्रत्येक कैलेंडर वर्ष की पहली जनवरी। यह दोनों देशों के बीच ऐसी सूचियों का लगातार 34वां आदान-प्रदान है, पहला आदान-प्रदान 1 जनवरी 1992 को हुआ था।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के कराची में नए साल का जश्न बना जानलेवा, हवाई फायरिंग में 29 घायल

भारत की परमाणु मिसाइल 

पृथ्वी-II का रेंज 350 किलोमीटर

अग्नि-I का रेंज 700 किलोमीटर

अग्नि-II का रेंज 2000 किलोमीटर

अग्नि-III का रेंज 3200 किलोमीटर

अग्नि-IV का रेंज 3500 किलोमीटर

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में अलग-अलग आतंकी हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत

पाकिस्तान की परमाणु मिसाइल

नस्त्र का रेंज 60 से 70 किलोमीटर

अब्दाली का रेंज 200 किलोमीटर

गजनवी का रेंज 300 किलोमीटर

शाहीन-I का रेंज 750 किलोमीटर

शाहीन-Iए का रेंज 900 किलोमीटर

गौरी का रेंज 1250 किलोमीटर

शाहीन-II का रेंज 1500 किलोमीटर

अबाबील का रेंज 2200 किलोमीटर

शाहीन-III का रेंज 2750 किलोमीटर

किसके पास कितने परमाणु बम?

आज दुनिया के पास पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा क्षमता वाले परमाणु बम हैं। ऐसे में परमाणु युद्ध के बाद की तस्वीर भयावह होगी। दुनिया में कई देशों के पास परमाणु हथियार मौजूद हैं। इस रेस में सबसे आगे रूस और अमेरिका हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़