श्रीलंका वायुसेना में पहली बार दो महिला पायलटों की हुई नियुक्ति, भारत ने दी बधाई

sri lanka air force

भारतीय उच्चायोग ने कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर एडीपीएल गुणरत्ने और आरटी वीरावरादेना की सोमवार को नियुक्ति केवल श्रीलंका के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी खुशी और गौरव का क्षण है।

कोलंबो। भारत ने श्रीलंका वायुसेना के इतिहास में पहली बार दो महिला पायलटों की नियुक्ति के लिए उसे बधाई दी है। भारतीय उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर एडीपीएल गुणरत्ने और आरटी वीरावरादेना की सोमवार को नियुक्ति केवल श्रीलंका के लिए ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी खुशी और गौरव का क्षण है। 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना चीफ भदौरिया बोले, सशस्त्र बलों को हर प्रकार के खतरों से निपटने के लिए रहना होगा तैयार 

बयान में कहा गया,‘‘ दोनों अधिकारियों को हैदराबाद में भारतीय वायुसेना की अकादमी में जुलाई 2018 से जून 2019 में 204वें पायलट कोर्स में प्रशिक्षित किया गया था।’’ बयान में कहा गया कि प्रशिक्षण भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सहयोग का सबसे मजबूत स्तंभ है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी दोनों पायलटों की नियुक्ति के लिए उन्हें बधाई दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़