India-Afghan: अफगानिस्तान का पेट पाल रहा भारत, UN ने शुक्रिया अदा किया

India-Afghan
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 18 2023 1:31PM

अफगानिस्तान स्थित वर्ल्ड फूड प्रोगाम ने ट्वीट करते हुए भारत को धन्यवाद दिया और एक वीडियो जारी करते हुए वर्ल्ड फूड प्रोगाम ने लिखा की इस साल पहली छमाही में अफगानिस्तान में 16 मिलियन लोगों को वर्ल्ड फूड प्रोगाम से जीवन रक्षक भोजन प्राप्त हुआ।

अगर भारत न होता तो अफगानी कंधों पर लोगों का पेट पालने वाला ये अनाज न होता। भारत ने अपना बड़ा दिल इंसानियत के लिए नहीं दिखाया होता तो अफगानिस्तान में लोगों को 2 जून तो क्या 1 जून की भी रोटी नसीब नहीं होती। भारत ऐसा तब से लगातार कर रहा है जब से अफगानिस्तान पर खाने का संकट आया। अब फिर एक बार भारत के सहयोग से अफगानिस्तान में गेहूं की एक खेप पहुंची। अफगानिस्तान स्थित वर्ल्ड फूड प्रोगाम ने ट्वीट करते हुए भारत को धन्यवाद दिया और एक वीडियो जारी करते हुए वर्ल्ड फूड प्रोगाम ने लिखा की इस साल पहली छमाही में अफगानिस्तान में 16 मिलियन लोगों को वर्ल्ड फूड प्रोगाम से जीवन रक्षक भोजन प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें: इस्लामिक स्टेट के सीरिया और इराक में अब भी हजारों लड़ाके हैं : संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

हम भारत जैसे उदार दानदाताओं के आभारी हैं जिन्होंने ऐसा संभव बनाया। अफगानिस्तान में तालिबान राज और देश पूरी तरह से अवस्थित हो गया था। देश की आर्थिकी ऐसे बर्बाद हुई कि लोग एक एक दाने के लिए तरस रहे थे। जब दुनिया ने अफगानिस्तान से दूरी बनाई तब भारत ने अफगानिस्तान की भूखी जनता के लिए गेंहू भेजना शुरू कर दिया। भारत अफगान लोगों के लिए चिकित्सा और खाद्य सहायता सहित बाकी मानवीय सहायता की पूर्ति कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: SEBI: अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच रिपोर्ट... सुप्रीम कोर्ट से मांगे 15 और दिन

वहीं अगर तालिबान की बात करें तो उसने कई बार मदद के लिए खुलकर शुक्रिया अदा किया है। इससे पिछली बार मदद की बात करें तो तालिबानी प्रवक्ता सोहैल शाइन ने कहा था कि हम चाबहार पोर्ट के माध्यम से से अफगान लोगों के लिए 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं की डिलीवरी की बहुत सराहना करते हैं..... इस तरह के मानवीय कदम से दोनों देशों में विश्वास बढ़ता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़