जाधव मामले में पाक का दावा, भारत ने नहीं दिए प्रमुख सवालों के जवाब
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा कि भारत के तर्क में कुछ भी नया नहीं है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव को लेकर जो प्रमुख सवाल पूछे थे, भारत ने उन सवालों के जवाब नहीं दिए। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई हुई है। आईसीजे मुख्यालय में यहां सोमवार को चार दिवसीय सुनवाई ऐसे समय शुरू हुई है जब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा किये गये आतंकी हमले में 41 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत का ICJ से अनुरोध, जाधव की मौत की सजा निरस्त होसुनवाई के पहले दिन भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) से अपील की कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को दिये गये मृत्युदंड को निरस्त किया जाए और उनकी तत्काल रिहाई के आदेश दिये जाएं क्योंकि पाकिस्तान की सैन्य अदालत में जाधव के खिलाफ सुनाया गया फैसला तय प्रक्रियाओं के न्यूनतम स्तर को संतुष्ट करने में भी निराशापूर्ण तरीके से विफल रहा। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा कि भारत के तर्क में कुछ भी नया नहीं है।
Harish Salve in ICJ:India submits that military courts of Pakistan can't command the confidence of this court & shouldn't be sanctify by a direction to them to review & re-consider the case. India seeks annulment of Jadhav's conviction, & directions that he be released forthwith pic.twitter.com/UCx9tqwZE6
— ANI (@ANI) February 18, 2019
अन्य न्यूज़