अफगानिस्तान: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के दफ्तर पर हुए हमले की भारत ने की निंदा
भारत ने अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के काबुल स्थित राजनीतिक कार्यालय पर हुए आतंकी हमले की रविवार को कड़ी निंदा की। यह हमला उस दिन हुआ जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार का पहला दिन था।
नयी दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के काबुल स्थित राजनीतिक कार्यालय पर हुए आतंकी हमले की रविवार को कड़ी निंदा की। यह हमला उस दिन हुआ जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार का पहला दिन था।
My brother, true son of the Afghan soil and first VP candidate of my electoral team, @AmrullahSaleh2 has survived a complex attack by enemies of the state. We are relieved and thank the almighty that attack has failed.
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) July 28, 2019
इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगान मीडिया को दी धमकी कहा, पत्रकारों को बनाया जाएगा निशाना
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत आज काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कई बेगुनाह अफगान नागरिकों की मौत हुई है। भारत मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है।
इसे भी पढ़ें: अफगान बलों ने तालिबान की कैद से 34 लोगों को कराया रिहा
मंत्रालय ने कहा कि इस नृशंस हमले का उद्देश्य अफगानिस्तान में संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं एवं संस्थानों को कमजोर करना था। उसने कहा कि भारत देश में स्थायी शांति, सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने के सरकार तथा अफगानिस्तान के लोगों के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है। अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख अमरूल्लाह सालेह के कार्यालय पर हमला हुआ है। हालांकि, उन्हें इमारत से सुरक्षित निकाल कर एक महफूज़ जगह ले जाया गया है।
अन्य न्यूज़