श्रीलंका में चर्च समेत कई जगह धमाके, अब तक 52 की मौत, 300 से अधिक जख्मी

in-sri-lanka-many-places-including-churches-had-bomb-blast-100-people-injured

कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि कम से कम 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया की हमारे गिरजाघर पर बम हमला हुआ है, कृपया आएं और मदद करें।

कोलंबो। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान दो गिरजाघरों में कई विस्फोटों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों और पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान रविवार को हुआ। 

इसे भी पढ़ें: जापान के नये सम्राट से मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे ट्रंप

उन्होंने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने बताया कि अब तक कम से कम 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। कटुवापितियूत्या के सेंट सेबास्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया की हमारे गिरजाघर पर बम हमला हुआ है, कृपया आएं और मदद करें। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़