Hong Kong : फ्रिज में मिले मॉडल के शव के टुकड़े, पूर्व पति के परिजन पर लगाए गए आरोप

Hong Kong Model
Google Creative Commons

पुलिस ने एक बयान में बताया कि हांगकांग की मॉडल एबी चोई की हत्या के मामले में उसके पूर्व ससुर और ससुर के बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि उसकी पूर्व सास पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया गया है।

हांगकांग में एक रेफ्रिजरेटर से एक मॉडल के शव के टुकड़े मिलने के मामले में पुलिस ने उसके पूर्व पति के परिजन के खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज किए हैं। पुलिस ने एक बयान में बताया कि हांगकांग की मॉडल एबी चोई की हत्या के मामले में उसके पूर्व ससुर और ससुर के बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि उसकी पूर्व सास पर न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया गया है। प्राधिकारियों ने मॉडल के पूर्व पति (28) को भी शनिवार को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए।

यह मामला उस समय सामने आया था, जब पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को हांगकांग के ताई पो में एक गांव के एक मकान में रखे फ्रिज से मॉडल के शव के हिस्से बरामद किए थे। पुलिस अधीक्षक एलन चुंग ने शनिवार को बताया कि मकान से ‘मीट ग्राइंडर’, आरी, रेनकोट, दस्ताने और मास्क भी बरामद किए गए। चुंग ने बताया कि मॉडल के पूर्व पति एवं उसके परिवार का पीड़िता के साथ वित्तीय विवाद था। पीड़िता कई दिनों से लापता थी। पुलिस को फ्रिज में एक महिला के कटे हुए पैर और मकान से चोई का पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और अन्य सामान मिला था। चुंग ने बताया कि उन्होंने सूप के बर्तनों में मानव ऊतक भी बरामद किए। पुलिस को घटनास्थल से पीड़िता का सिर, धड़ या हाथ नहीं मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़