रात में इमरान अव्वल, अगले दिन कैसे आगे निकले नवाज-बिलावल, चुनावी धांधली के दावे वाले Video से पटा पड़ा है सोशल मीडिया
इमरान खान के समर्थक चुनाव में निर्दलीय के रूप में उतरे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। पीटीआई ने पहले दावा किया था कि उनकी पार्टी 154 सीटों पर आगे चल रही है और प्रधानमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार नवाज शरीफ मनसेहरा और लाहौर दोनों सीटों से चुनाव हार रहे हैं। लेकिन अचानक बाजी पलट गई।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के बाद सुबह से ही नतीजे आ रहे हैं। इस चुनाव में चौंकाने वाले रूझान सामने आ रहे हैं। पहले तो खबर आई की इमरान खान के समर्थित उम्मीदवारों ने जगह जगह जीत दर्ज की है। लेकिन उसके बाद पूरा समीकरण बदलता हुआ नजर आया। ऐसे में सवाल है कि इस बार पाकिस्तान में प्रधानमंत्री कौन बनेगा। लंदन में लंबे समय तक रहे पीएमएलएन के नवाज शरीफ की उम्मीदों को झटका लगेगा। नवाज पहले ही कह चुके हैं कि जोड़-तोड़ की सरकार बनी तो वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहेंगे। ऐसे हालात में क्या उनके भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की किस्मत खुल सकती है? तमाम तरह की किंतु-परंतु के बीच जेल में बंद इमरान खान पाकिस्तान के चुनाव में एक मजबूत फैक्टर बनकर उभरते नजर आए हैं। वहीं पीपीपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए बिलावल भुट्टो रेस से बाहर चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Imran Khan ने जेल में बैठे-बैठे बल्ला घुमा कर पाकिस्तानी सेना और नवाज शरीफ के छक्के छुड़ा दिये
इमरान खान के समर्थक चुनाव में निर्दलीय के रूप में उतरे थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। पीटीआई ने पहले दावा किया था कि उनकी पार्टी 154 सीटों पर आगे चल रही है और प्रधानमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार नवाज शरीफ मनसेहरा और लाहौर दोनों सीटों से चुनाव हार रहे हैं। लेकिन अचानक बाजी पलट गई और वो लाहौर नेशनल असेंबली सीट से भारी अंतर से जीत गए। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल भी हो रहे हैं जिसमें मतदान केंद्रों में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। पीटीआई समर्थित कई उम्मीदवारों का कहना है कि रिटर्निंग अधिकारियों ने उन्हें बिना कोई उचित कारण बताए और बिना कोई नतीजा दिए उनके इलेक्शन कक्ष से जबरदस्ती बाहर भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: इतिहास दोहराता है, बस किरदार बदल जाता है, पाकिस्तान की राजनीति पर हमेशा से क्यों हावी रहती है सेना?
पाकिस्तानी मामलों की विशेषज्ञ और ब्रिटेन में सहायक प्रोफेसर जोहा वसीम ने कहा है कि पाकिस्तान में चुनाव परिणामों के ऐलान में इतनी ज्यादा देरी धांधली को लेकर गंभीर सवाल पैदा हो रहे हैं। उन्होंने अल जजीरा से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से ये संकेत दिए जा रहे थे कि नवाज शरीफ सत्ता की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन उनको इमरान समर्थित उम्मीदवारों से तगड़ी चुनौती मिली। पाकिस्तान की पत्रकार नेमत खान ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नेशनल असेंबली सीट 242 के पीपीपी उम्मीदवार कादिर खान मंडोखैल वोटिंग स्टेशन का दरवाजा तोड़कर अंदर जाते नजर आए। कादिर पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में बैलेट पेपर से भरे बॉक्स को जमीन पर फेंकते नजर आ रहे हैं।
He is Qadir Khan Mandokhail, the Pakistan People's Party's candidate for the NA-242 constituency of Karachi. pic.twitter.com/ffdjeS3jFB
— Naimat Khan (@NKMalazai) February 8, 2024
अन्य न्यूज़