खौफ के साये में पाकिस्तान, इमरान खान बोले- POK में किसी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है भारत

imran-khan-in-awe-said-india-can-take-any-action-in-pok
[email protected] । Dec 27 2019 8:48AM

इमरान खान ने अपनी फौज को तैयार रहने को भी कहा है। खान ने झेलम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। न ने कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के खतरे से आगाह किया है और बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान तैयार है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को दावा किया कि भारत अपने घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में “किसी प्रकार की कार्रवाई” कर सकता है।  खान ने अपनी फौज को तैयार रहने को भी कहा है।  खान ने झेलम जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। इससे पहले पाकिस्तानी फौज ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा “बिना उकसावे” के की गयी गोलीबारी में दो पाकिस्तानी फौजियों के मारे जाने का दावा किया था। 

खान ने कहा, “मैं पिछले पांच महीनों से दुनिया से कह रहा हूँ कि दुनिया का ध्यान कश्मीर और (संशोधित) नागरिकता कानून के प्रति हो रहे विरोध से हटाने के लिए मोदी-आरएसएस सरकार निश्चित तौर पर पीओके में किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी।” खान ने कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को भारत के खतरे से आगाह किया है और बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान तैयार है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़