Imran Khan ने पाकिस्तान के साथ वार्ता से पहले पार्टी की टीम के साथ बैठक की मांग की

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत के लिए अपनी पार्टी की समिति के प्रवक्ता के रूप में एसआईसी प्रमुख साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा को नामित किया है और प्रक्रिया को सार्थक बनाने के लिए अपनी वार्ता टीम के साथ बैठक की मांग की है।

इस्लामाबाद । जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत के लिए अपनी पार्टी की समिति के प्रवक्ता के रूप में एसआईसी प्रमुख साहिबजादा मोहम्मद हामिद रजा को नामित किया है और प्रक्रिया को सार्थक बनाने के लिए अपनी वार्ता टीम के साथ बैठक की मांग की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक 72 वर्षीय खान ने अपनी पार्टी की मांगें भी रखीं और कहा कि अगर सरकार सहमत हो जाती है तो वह पहले घोषित सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित कर देंगे।

सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के अध्यक्ष रजा नेशनल असेंबली (संसद) के सदस्य हैं और मानवाधिकारों पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। एसआईसी पीटीआई की गठबंधन सहयोगी है। पीटीआई नेता ने यह घोषणा मंगलवार को रावलपिंडी की अडियाला जेल में अपने वकीलों के साथ बैठक के दौरान की, जहां वह पिछले साल से कैद हैं।

खान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ पार्टी की वार्ता समिति के प्रयास अच्छी बात है। वार्ता प्रक्रिया को सार्थक बनाने के लिए यह जरूरी है कि मैं अपनी नामित वार्ता टीम से मिलूं ताकि मुझे मुद्दों की सही समझ हो सके।” इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान सरकार और खान की पार्टी के नेताओं के साथ हुई पहली बैठक में खान की जेल से रिहाई सहित विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़