पाकिस्तान में क्षतिग्रस्त किए गए मंदिर की मरम्मत के बाद इमरान सरकार ने हिंदुओं को सौंपा गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 10 2021 8:30AM
मध्य पाकिस्तान में नाराज भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए एक मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुल्तान। मध्य पाकिस्तान में नाराज भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए एक मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में बुधवार को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना मास्क पहने कार्यक्रम को किया संबोधित
भीड़ ने एक स्थानीय मदरसे में कथित तौर पर पेशाब करने के लिए गिरफ्तार किए गए आठ वर्षीय हिंदू लड़के को अदालत द्वारा रिहा करने के विरोध में मंदिर पर हमला किया था। जिला प्रशासक खुर्रम शहजाद ने कहा कि स्थानीय हिंदू जल्द ही मंदिर में पूजा फिर से शुरू करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़