Elon Musk to Visit India: पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात, एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Apr 19 2025 3:32PM

एलन मस्क के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हुई है, क्योंकि नई दिल्ली और वाशिंगटन टैरिफ पर मतभेदों को मिटाने और व्यापार समझौते की दिशा में अभिसरण पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत करने के एक दिन बाद टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह इस साल के अंत में भारत की अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा करेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का नेतृत्व करने का काम सौंपे गए व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। टेस्ला भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एलन मस्क के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हुई है, क्योंकि नई दिल्ली और वाशिंगटन टैरिफ पर मतभेदों को मिटाने और व्यापार समझौते की दिशा में अभिसरण पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: DOGE को नहीं मिलेगा अमेरिकियों का पर्सनल डेटा, फेडरल कोर्ट ने एलन मस्क को दिया बड़ा झटका

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उन्होंने टेक अरबपति से बात की और प्रौद्योगिकी तथा नवाचार में सहयोग की पार संभावनाओं पर चर्चा की। यह बातचीत उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक की भारत यात्रा के तुरंत बाद हुई। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: भारत में होने वाली है टेस्ला और स्टारलिंक की एंट्री? PM मोदी ने एलन मस्क को लगाया फोन

फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात की, जो अमेरिका की उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण मुलाकात थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता से कुछ घंटे पहले ब्लेयर हाउस में हुई इस बैठक में अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़