सीरिया से इरान की जेलों में शिफ्ट करवाने के बहाने से छोड़े जा रहे हैं खूंखार आतंकी?
कुर्द बलों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में तुर्की आक्रमण के बाद यूरोप में गहरी चिंता है कि इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य बड़े पैमाने पर जेल तोड़ सकते हैं। कई यूरोपीय सरकारें मुकदमा चलाने के लिए इन कैदियों को वापस लेने के पक्ष में नहीं हैं और मुकदमा के लिए कइयों को पहले ही इराक भेजा जा चुका है।
बेरूत। मानवाधिकार निकाय ‘‘ह्यूमन राइट्स वाच’’ (एचआरडब्ल्यू) ने संदिग्ध विदेशी जिहादियों को युद्धग्रस्त उत्तर-पूर्वी सीरिया की जेलों से इराक भेजे जाने पर मंगलवार को यूरोपीय देशों को चेतावनी दी। न्यूयॉर्क स्थित संगठन ने चिंता व्यक्त की कि कुछ देश उन्हें सीरिया की सीमा से बाहर भेजना चाहते हैं। कुर्द बलों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में तुर्की आक्रमण के बाद यूरोप में गहरी चिंता है कि इस्लामिक स्टेट समूह के सदस्य बड़े पैमाने पर जेल तोड़ सकते हैं। कई यूरोपीय सरकारें मुकदमा चलाने के लिए इन कैदियों को वापस लेने के पक्ष में नहीं हैं और मुकदमा के लिए कइयों को पहले ही इराक भेजा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: किसी भी आईएस आतंकी को सीरिया से भागने नहीं दिया जाएगा : एर्दोआन
इराक में एचआरडब्ल्यू शोधकर्ता बेलकिस विले ने कहा कि अनुचित सुनवाई के इराक के रिकॉर्ड को देखते हुए यूरोपीय देशों को अपने नागरिकों को अभियोजन के लिए वहां नहीं भेजना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: मांग घटने से चीन के आयात, निर्यात में आई तेजी से गिरावट
विले ने कहा कि उनके संगठन की निगरानी से पता चला है कि इराक में सुनवाई ‘‘अनुचित और प्रक्रियाओं के उल्लंघन’’ से भरी है। उन्होंने ब्रिटेन, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी और अन्य देशों से आग्रह किया कि वे अपने नागरिकों को वापस लौटाने पर जोर दें। इस बीच अमेरिका ने सोमवार को घोषणा की कि सीरिया से अपने लगभग सभी सैनिकों को वापस लेने संबंधी आदेश को लागू किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़