स्पेस की करनी है सैर? अंतरिक्ष घूमने के लिए कराए उड़ान बुक! ऐसे करनी होगी बुकिंग
बता दें कि अंतरिक्ष जाने वाले यात्रियों को थोड़ी अपनी जेब ढीली करनी होगी। वर्जिन गेलेक्टिक ने शुरुआती टिकट $ 200,000 से $ 250,000 प्रत्येक में बेचेगी वहीं कंपनी ने साफ कहा है कि भविष्य में कीमतों में वृद्धि की जा सकती है। बता दें कि कपंनी ने अब तक 600 टिकटे बेच दी है।
अब अंतरिक्ष में केवल अंतरिक्ष यात्री ही नहीं बल्कि टूरिस्ट भी जा सकेंगे। जी हां, टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, टूरिस्ट भी अब अतंरिक्ष घूमने के लिए भी उड़ान बुक कर सकते हैं। दो अरबपति- वर्जिन गेलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस अंतरिक्ष टूरिज्म के लिए शुरूआती बड़े कदम उठा रहे हैं। जनाकारी के लिए आपको बता दें कि, ब्रैनसन ने अंतरिक्ष के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भर ली है वहीं बेजोस अपने भाई के साथ अपनी दूसरी कंपनी ब्लू ओरिजिन के माध्यम से - 23 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। बता दें कि स्पेस के इस 11 मिनट की उड़ान में ब्लू ओरिजन 100 किलोमीटर ऊपर कर्मन लाइन को पार करते हुए दिखाई देगा, जहां से अंतरिक्ष की सीमा शुरू होती है और एक पैराशूट के जरिए से टेक्सास के एक रेगिस्तान में उतरेगी।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ड्रोन हमले में मिलिशिया के ट्रक को नष्ट किया : मिलिशिया अधिकारी
जानिए एक अंतरिक्ष टूरिस्ट बनने के लिए क्या करना होगा?
सच में अगर बताया जाए तो अंतरिक्ष में आपको कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करना है। स्पेस में जाने वाले इच्छुक व्यक्ति को उचित आकार में होना चाहिए। वर्जिन गेलेक्टिक के मुताबिक, इसका परिक्षण पांच दिनों तक चलेगा, इस परिक्षण के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को काफी कुछ सिखाया जाएगा। जैसे, अंतरिक्ष यात्री सीखेंगे कि माइक्रोग्रैविटी में सबसे अधिक समय कैसे व्यतीत किया जाए? साथ ही उच्च त्वरण की अवधि के दौरान सुरक्षित और आरामदायक कैसे रहें। कंपनी सलाह और मदद देने और उड़ान से पहले फिटनेस की जांच करने के लिए एयरोस्पेस चिकित्सा विशेषज्ञों को भी हाथ में रखेगी। इस बीच, ब्लू ओरिजिन संभावित अंतरिक्ष यात्रियों को वह सब कुछ सिखाएगा जो कि अंतरिक्ष यात्रा के लिए जानने की जरूरत है। ब्लू ओरिजन को उम्मीद है कि, कैंडिडेट 90 सेकंड के अंदर सीढ़ियों की सात उड़ानों पर चढ़ने में सक्षम होंगे। बता दें कि यात्रियों का 5'0 "और 110 पाउंड और 6'4" और 223 पाउंड के बीच की ऊंचाई की आवश्यकता भी निर्धारित की है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर अमेरिका ने जताया शोक
कितने पैसे लगेंगे?
बता दें कि अंतरिक्ष जाने वाले यात्रियों को थोड़ी अपनी जेब ढीली करनी होगी। वर्जिन गेलेक्टिक ने शुरुआती टिकट $ 200,000 से $ 250,000 प्रत्येक में बेचेगी वहीं कंपनी ने साफ कहा है कि भविष्य में कीमतों में वृद्धि की जा सकती है। बता दें कि कपंनी ने अब तक 600 टिकटे बेच दी है। वहीं बात करे ब्लू ओरिजन की तो कंपनी ने अभी तक अपने टिकटों की कीमत की घोषणा नहीं की है। अगर आप सस्ते ऑप्शन की तलाश कर रहे है तो बता दें कि फ्लोरिडा की कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव अपने स्पेसशिप नेपच्यून पर अंतरिक्ष टूरिस्ट को ले जा रही है। इसका दाम प्रति सीट $ 125,000 रूपये है और इस कंपनी की कैप्सूल अंतरिक्ष में 19 मील की ही दूरी तय कर पाएगा। साल 2024 तक के लिए कंपनी की 300 सीटें बिक भी चुक गई हैं। वर्जिन गेलेक्टिक के मुताबिक, कंपनी इस वक्त दो और परिक्षण उड़ानों के बाद 2022 से नियमित वाणिज्यिक उड़ानें शुरू करेगा। ब्लू ओरिजन ने अब तक कोई डोट घोषित नहीं की है।
अन्य न्यूज़