कैसे लीक हो गई अजीत डोभाल और रूसी NSA के बीच की बातचीत? अमेरिकी अखबार ने किया बड़ा दावा

 Ajit Doval
Creative Common
अभिनय आकाश । May 2 2023 2:25PM

लीक हुए दस्तावेजों के आधार पर अमेरिकी अखबार ने ये दावा किया है कि डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष से कहा कि भारत ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि यूक्रेन युद्ध का मुद्दा आगामी जी20 बैठक में न उठे।

इन दिनों दुनिया के कई देशों में जासूसी और खुफिया जानकारी लीक होने से  बवाल मचा हुआ है। चीन और अमेरिका जैसे देश बड़े सवालों के घेरे में हैं। अमेरिका ने अपने जासूसी वाले जाल में भारत को फंसाने की कोशिश की है। दरअसल, अमेरिका ने भारत की खुफिया जानकारी के माध्यम से भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की बातचीत को लेकर बड़ा दावा किया है। इसके साथ ही द वाशिंगटन पोस्ट ने पेंटागन के लीक हुए दस्तावेजों के आधार पर बताया है कि कैसे भारत ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिम का पक्ष नहीं लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी दबाव का विरोध किया।

इसे भी पढ़ें: डिफॉल्टर हो सकता है सुपरपॉवर देश अमेरिका, वित्त मंत्री की चेतावनी के बाद बाइडेन को बुलानी पड़ी बैठक

दस्तावेजों में ये भी दावा किया गया है कि कैसे पाकिस्तान, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य देशों ने यूक्रेन युद्ध पर पश्चिमी सहयोगियों का समर्थन करने के खिलाफ फैसला किया। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस साल 22 फरवरी को रूस के एनएसए से मुलाकात के दौरान कहा था कि भारत द्विपक्षीय मंचों पर रूस का समर्थन करेगा।

इसे भी पढ़ें: Religious Freedom India: इंडिया को ब्लैकलिस्ट करें, अमेरिकी पैनल ने फिर भारत की धार्मिक स्वतंत्रता पर उठाए सवाल

लीक हुए दस्तावेजों के आधार पर अमेरिकी अखबार ने ये दावा किया है कि डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष से कहा कि भारत ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि यूक्रेन युद्ध का मुद्दा आगामी जी20 बैठक में न उठे। इस  लीक बैठक में दावा किया गया है कि भारत ने रूस से कहा है कि यूक्रेन मुद्दे को लेकर काफी दवाब है। लेकिन वो इसे जी20 सम्मेलन में आने नहीं देंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़