हांगकांग प्रदर्शन: पुलिस ने हिंसा मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारियों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच रविवार रात हुई हिंसा के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मोंगकोक जिले में रविवार रात को एक बार फिर राजनीतिक हिंसा उस समय हुई, जब पुलिस ने नकाबपोशों के एक छोटे समूह पर लाठीचार्ज कर दिया।
हांगकांग। पुलिस अधिकारियों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच रविवार रात हुई हिंसा के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मोंगकोक जिले में रविवार रात को एक बार फिर राजनीतिक हिंसा उस समय हुई, जब पुलिस ने नकाबपोशों के एक छोटे समूह पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें अधिकतर युवा प्रदर्शनकारी थे, जो सड़कों पर चल रहे थे और जिन्होंने दिन में विशाल, शांतिपूर्ण रैली करने के बाद वहां से हटने से मना कर दिया था।
Hong Kong police arrest five after new night of clashes with anti-government protestershttps://t.co/cNotzetb5R
— AFP news agency (@AFP) July 8, 2019
📸 Hector Retamal & Vivek Prakash pic.twitter.com/d4sSboTrc2
पुलिस ने सोमवार सुबह एक बयान में कहा कि समूह के लोग ‘‘ गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा’’ हुए थे और अधिकारियों ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। बयान में कहा गया है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने वहां से हटने से मना कर दिया। एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने और पुलिस अधिकारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन चल रहे हैं। पुलिस के साथ लोगों की कई झड़पें भी हुयी हैं। यह प्रदर्शन एक ऐसे कानून के कारण किया जा रहा है जिसके जरिए लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है।
अन्य न्यूज़