बीच चुनाव हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ले लिया ऐसा फैसला, इतिहास में पहली बार कमला हैरिस के लिए...

harvard University
@KamalaHarris
अभिनय आकाश । Nov 5 2024 5:52PM

2019 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की प्राइमरी में एक उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति ने कहा था कि यह (हावर्ड विश्वविद्यालय) वह जगह है जहां मैं पहली बार छात्र परिषद के प्रतिनिधि के रूप में अपने पहले निर्वाचित कार्यालय के लिए रेस में थी, तो यहीं से यह सब शुरू हुआ। मंगलवार की रात विश्वविद्यालय में हैरिस की उपस्थिति इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं कयोंकि ये वो क्षण है जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली अश्वेत महिला बन सकती हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनाव का दिन है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के महीनों के गहन प्रचार के बाद अब बारी वोटरों की है। वोटर्स अमेरिकी अपने अगले राष्ट्रपति के लिए मतदान करने निकलेंगे। अमेरिका में वोटिंग जारी है। वहीं डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस 5 नवंबर की चुनावी रात को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के परिसर से देखेंगी। हैरिस ने इसे अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक बताया है। द ब्लैक हार्वर्ड उपनाम से जाना जाने वाला वाशिंगटन स्कूल अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जीवन में एक केंद्रीय भूमिका रखता है। 1986 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ही गेज्रुएशन किया है। 

इसे भी पढ़ें: US Election 2024 Updates: अमेरिका में एक तरफ हो रही वोटिंग, दूसरी तरफ काउंटिंग, जानें अभी तक कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को पड़े कितने वोट

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में एक डिनर पार्टी की मेजबानी करने जा रही है। यह आधुनिक इतिहास में पहली बार है कि राष्ट्रपति चुनाव की रात का कार्यक्रम किसी कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। कमला हैरिस की मेजबानी के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस को अच्छी तरह सजाया गया है।

2019 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की प्राइमरी में एक उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति ने कहा था कि यह (हावर्ड विश्वविद्यालय) वह जगह है जहां मैं पहली बार छात्र परिषद के प्रतिनिधि के रूप में अपने पहले निर्वाचित कार्यालय के लिए रेस में थी, तो यहीं से यह सब शुरू हुआ। मंगलवार की रात विश्वविद्यालय में हैरिस की उपस्थिति इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं कयोंकि ये वो क्षण है जब वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली अश्वेत महिला बन सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: US President Elction: ट्रंप या हैरिस, कौन हैं अमेरिकी भारतीयों की पहली पसंद?

हार्वर्ड विश्वविद्यालय में हाल में पढ़ाई करने आए जेड का मानना है कि हैरिस के निर्वाचित होने से संस्थान की ख्याति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि हम सुर्खियों में हैं और हमारे पूर्व छात्र अमेरिका के उपराष्ट्रपति जैसे पद पर हैं। मुझे लगता है कि इससे पता चलता है कि विश्वविद्यालय अच्छे छात्र तैयार करता है। यहीं इतिहास रचा जा रहा है। इस बार के राष्ट्रपति चुनाव को गत कई दशकों में सबसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस बार कमला हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़