पाकिस्तानी अदालत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को सुनाई 10 साल कैद की सजा
इसके अलावा जमात उद दावा के ज़फर इकबाल, और याहया मुहाजिद को दो अलग-अलग आरोपों में पांच साल और दूसरे मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। उन पर भी रु .110,000 का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि संदिग्धों की सारी संपत्ति जब्त कर ली गई है।
पाकिस्तान की अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकी मामलों में साढ़े 10 साल जेल की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने सईद की सारी संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सईद पर इस समय आतंक वित्तपोषण समेत 29 मामले चल रहे हैं।
An anti-terrorism court in Pakistan sentences Jamat-ud-Dawa head Hafiz Saeed to 10-year imprisonment in an illegal funding case: Pakistan media
— ANI (@ANI) November 19, 2020
(file pic) pic.twitter.com/98Gf0Cn8si
इसे भी पढ़ें: बाइडेन को ट्रंप प्रशासन से नहीं मिल रहा कोई सहयोग, सत्ता हस्तांतरण में हो रही देरी
इसके अलावा जमात उद दावा के ज़फर इकबाल, और याहया मुहाजिद को दो अलग-अलग आरोपों में पांच साल और दूसरे मामले में छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। उन पर भी रु .110,000 का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि संदिग्धों की सारी संपत्ति जब्त कर ली गई है। बता दें कि हाफिज सईद 2011 में मुंबई में कई जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों का सरगना है।
अन्य न्यूज़