सिंगापुर में हैं गोटबाया राजपक्षे, राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, संसद अध्यक्ष को भेजा ईमेल

Gotabaya Rajapaksa
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि गोटबाया राजपक्षे ने अपना इस्तीफा संसद अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से भेजा है। फिलहाल गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर में हैं। हालांकि सिंगापुर ने इसे उनकी निजी यात्रा बताया है।

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि गोटबाया राजपक्षे ने अपना इस्तीफा संसद अध्यक्ष को ईमेल के माध्यम से भेजा है। फिलहाल गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर में हैं और उनकी सिंगापुर यात्रा को निजी यात्रा बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: 'भारत ने राजपक्षे के श्रीलंका से निकलने में नहीं की मदद', MEA ने कहा- हम श्रीलंकाई लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़े रहेंगे 

दरअसल, बीते दिनों खबर सामने आई कि गोटबाया राजपक्षे श्रीलंका से मालदीव चले गए और फिर आज उन्हें सिंगापुर एयरपोर्ट पर देखा गया है। हालांकि सिंगापुर ने गोटबाया राजपक्षे की इस यात्रा को निजी यात्रा बताया है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सिंगापुर विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे निजी यात्रा के लिए आए हैं, उन्होंने शरण नहीं मांगी है और न ही उन्हें शरण दी गई है।

इसे भी पढ़ें: संकट के बीच श्रीलंका पहुंची पाकिस्तान की टीम, खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच, खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस 

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने बीते सप्ताह राष्ट्रपति आवास पर कब्जा जमा लिया था। ऐसे में गोटबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति आवास छोड़कर भाग गए और उनकी तरफ से बयान सामने आया कि वो बुधवार को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देंगे। लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया था और वो मालदीव चले गए थे। जिसको लेकर प्रदर्शनकारी काफी ज्यादा गुस्से में थे और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी अपना कब्जा जमा लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़