सेक्स करने के ठीक 10 मिनट बाद इस शख्स की चली गई याददाश्त, डॉक्टर्स ने किया बड़ा खुलासा
आयरिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेक्स के महज 10 मिनट बाद ही 66 साल का शख्स सबकुछ भूल चुका था। बता दें कि उसे क्षणिक वैश्विक भूलने की बीमारी यानि अचानक से मेमोरी लॉस होने की अस्थाई समस्या हो गई।
एक शख्स की याददाश्त सेक्स करने के 10 मिनट बाद अचानक चली गई। खबरों के मुताबिक शख्स बीते दो दिनों की सारी बातें भूल चुका था। शख्स को शॉर्ट टर्म मेमोगी लॉस हो गया था। एक स्टडी में इसका खुलासा किया गया है। आयरिश मेडिकल जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेक्स के महज 10 मिनट बाद ही 66 साल का शख्स सबकुछ भूल चुका था। बता दें कि उसे क्षणिक वैश्विक भूलने की बीमारी यानि अचानक से मेमोरी लॉस होने की अस्थाई समस्या हो गई।
इसे भी पढ़ें: जून में कोरोना के खतरे का अलर्ट! एक हफ्ते में 37 लाख नए केस, 9 हजार लोगों की हो चुकी मौत
आयरलैंड के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल लिमरिक के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट ने कहा है कि सेक्स से मेमोरी लॉस हो सकती है। इससे पहले शख्स को 7 साल पहले ऐसा हुआ था। तब शख्स ने स्मृतिलोप की शिकायत कर अस्पताल गए थे। आवर्तक पोस्टकोटल क्षणिक भूलने की बीमारी प्रसार प्रतिबंध के साथ संबद्ध नाम की एक रिपोर्ट में शख्स के 2 दिनों के मेमोरी लॉस का भी जिक्र किया गया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी जनता पर फूटा महंगाई बम, पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि पर भड़के इमरान खान बोले- इंडिया से सीखो
रिपोर्ट के मुताबिक, याददाश्त जाने से ठीक 10 मिनट पहले वह अपनी पत्नी के साथ संबंध बना रहे थे, जिसके बाद उन्होंने फोन को देखा और डेट देखकर वह बैचेन हो गए। उन्हें लगा कि शादी की सालगिरह की डेट वह भूल गए। दरअसल, इससे एक दिन पहले शख्स की शादी की सालगिरह थी। रिपोर्ट में बताया गया कि शख्स ने एक दिन पहले ही शादी की सालगिरह मनाई थी। शोधकर्ता Transient Global Amnesia को पुरानी बीमारी से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि 50 से 70 साल की उम्र में व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है।डॉक्टरों के मुताबिक, Transient Global Amnesia को माइग्रेन, फिजिकल एक्सरसाइज, हॉट-कोल्ड वाटर, इमोशनल स्ट्रेस, पेन और सेक्शुअल इंटरकोर्स से जोड़ा जाता रहा है।
अन्य न्यूज़