सरकार को मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए कुछ और समय देता हूं: इमरान खान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 17 2022 9:27PM
इमरान खान ने कहा, मैं उन्हें (सरकार) समय दे रहा हूं ... और किसी भी समय एक लंबे मार्च की घोषणा करूंगा, जो निश्चित रूप से अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। यह विरोध बहुत अलग होगा और सड़कों पर जनता को नियंत्रित करने में कोई भी सक्षम नहीं होगा।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि वह संघीय राजधानी में प्रस्तावित अपनी मेगा रैली की तारीख की घोषणा अभी नहीं कर रहे हैं और शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को मध्यावधि चुनाव कराने तथा नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कुछ और समय दे रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने इस महीने की शुरुआत में हकीकी आजादी मार्च का आह्वान किया था।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जीती सबसे अधिक सीटें
उन्होंने रविवार को हुए उपचुनाव में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद कहा कि वह संघीय सरकार को मध्यावधि चुनाव कराने तथा नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कुछ और समय दे रहे हैं। खान ने कहा, मैं उन्हें (सरकार) समय दे रहा हूं ... और किसी भी समय एक लंबे मार्च की घोषणा करूंगा, जो निश्चित रूप से अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। यह विरोध बहुत अलग होगा और सड़कों पर जनता को नियंत्रित करने में कोई भी सक्षम नहीं होगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़