पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी को देश से बाहर जाने से रोका गया
‘‘नो फ्लाई लिस्ट में मेरा नाम रखने का कोई मतलब नहीं था। मैं देश से भाग नहीं रहा था। प्रधानमंत्री इमरान खान का एकमात्र एजेंडा अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाना मालूम होता है।’’
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को मंगलवार देर रात लाहौर हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने देश से बाहर जाने से रोक दिया। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अनुसार, गिलानी दक्षिण कोरिया जाने के लिए लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। लेकिन, उनका नाम उड़ान प्रतिबंध सूची (नो-फ्लाई लिस्ट) में है। गिलानी बैंकॉक के रास्ते दक्षिण कोरिया जाने वाले थे।
इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में कहा- मैं बनाऊंगा अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार
एफआईए ने कहा, ‘‘हवाई अड्डे की आव्रजन खिड़की पर गिलानी को बताया गया कि उनका नाम काली सूची में रखा गया है, इसलिए वह देश से बाहर नहीं ज सकते।’’पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने खिलाफ चल रहे विभिन्न मामलों में अदालत में पेश हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका में हिरासत में लिये गये 117 भारतीय छात्रों की कानूनी मदद जारी: एमईए
उन्होंने कहा, ‘‘नो फ्लाई लिस्ट में मेरा नाम रखने का कोई मतलब नहीं था। मैं देश से भाग नहीं रहा था। प्रधानमंत्री इमरान खान का एकमात्र एजेंडा अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाना मालूम होता है।’’गिलानी ने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को मुझे मेरा नाम काली सूची में रखने के बारे में सूचित करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह ‘‘सरकार के अवैध फैसले’’ को चुनौती देंगे।
Latest News: Former prime minister Yosaf Raza Gilani stopped to going to South Korea https://t.co/IuiD32i7FG
— Lahore World (@LahoreWorld) February 5, 2019
गौरतलब है कि गिलानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं। मामले की सुनवायी कर रही इस्लामाबाद की एक अदालत ने पिछले हफ्ते एक निजी विज्ञापन एजेंसी को कथित रूप से अवैध विज्ञापन अनुबंध देने से संबंधित एक मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
अन्य न्यूज़