पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी हुए अस्पताल में भर्ती
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भूट्टो के पति जरदारी को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में एक जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन्हें अगस्त में अदियाला जेल भेज दिया गया था।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को एक मेडिकल बोर्ड की सलाह पर इलाज और परीक्षणों के लिए सोमवार को यहां एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया ने यह जानकारी दी है। डॉन ने खबर दी कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख जरदारी (64) को एक जवाबदेही अदालत के आदेश पर अदियाला जेल से पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (पीआईएमएस) ले जाया गया। एक जवाबदेही अदालत ने चिकित्सा अधिकारियों की सलाह पर पिछले सप्ताह यह आदेश दिया था। उससे पहले जरदारी ने अस्पताल में भर्ती कराने की अर्जी लगायी थी।
The PPP leader was brought to the hospital today from Adiala jail in an armoured vehicle.https://t.co/FxGiCapwvq
— Dawn.com (@dawn_com) October 22, 2019
खबर के अनुसार अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण किया और प्रयोगशाला के लिए उनके नमूने लिये। पूर्व राष्ट्रपति को इस बीच अस्पताल के हृदय चिकित्सा विभाग में स्थानांतरित किया गया। विभिन्न परीक्षण के बाद जरदारी ने संवाददाताओं से बातचीत भी की।
इसे भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर कल हस्ताक्षर करेंगे भारत और पाकिस्तान
पिछले सप्ताह जरदारी ने जवाबदेही अदालत से कहा था कि वह मधुमेह के रोगी है और उन्हें हृदयरोग भी है, ऐसे में उन्हें चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भूट्टो के पति जरदारी को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में एक जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन्हें अगस्त में अदियाला जेल भेज दिया गया था।
अन्य न्यूज़