फ्रांस में छुट्टियां मना रहे पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा का अफगानी ने बजाया बैंड, कहा- मेरा मुल्क बर्बाद कर दिया

Bajwa
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 5 2023 6:16PM

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) जनरल क़मर जावेद बाजवा को उस समय परेशान किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ फ्रांस में छुट्टियां मनाने गए हैं।

पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक बदहाली से तो जूझ ही रहा है। इसके अलावा राजनीतिक मोर्चे पर भी जंग छिड़ी हुई है। पाकिस्तानी सेना और इमरान खान के बीच की जंग का नजारा बीते दिनों इस्लामाबाद समेत कई हिस्सों में देखने को मिला। इमरान खान की तकरार पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से भी देखने को मिली थी। लेकिन इन दिनों पूर्व पाक सेना चीफ बाजवा किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा की पेरिस में फजीहत हुई है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें अफगानी नागरिक उन्हें गालियां देते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही बाजवा को अफगान समस्या का विलेन भी बताया गया है।

इसे भी पढ़ें: Akhand Bharat Part-1: अखंड भारत कैसे विभाजित हुआ, भारतवर्ष के टुकड़े-टुकड़े होने की पूरी कहानी

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख (सेवानिवृत्त) जनरल क़मर जावेद बाजवा को उस समय परेशान किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ फ्रांस में छुट्टियां मनाने गए हैं। हालांकि दंपति पर अपशब्द कहने वाले व्यक्ति की पहचान अज्ञात है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि वह अफगानिस्तान का व्यक्ति था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में क व्यक्ति को बाजवा और उनकी पत्नी को उनकी मूल पश्तो भाषा (अफगानिस्तान में व्यापक रूप से बोली जाने वाली) में मौखिक रूप से गाली देते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान बाजवा और उनकी पत्नी एनेसी में सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, तीन किग्रा से अधिक हेरोइन बरामद

बाजवा ने उसे पुलिस को सौंपने की चेतावनी देते हुए जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन वह आदमी टस से मस नहीं हुआ और बाजवा का अपमान करना जारी रखा। मीडिया द्वारा प्रदान किए गए अनुवाद के अनुसार, वह व्यक्ति पाकिस्तानी सेना पर मानवाधिकारों के उल्लंघन, दुराचार और अफगानिस्तान को नष्ट करने में तालिबान की सहायता करने का आरोप लगा रहा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़