प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में जमकर काटा बवाल, फोरेंसिक टीम नुकसान का कर रही आकलन, तोड़फोड़ की तस्वीरें आईं सामने
कोलंबो में श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ की गई, इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमले के बाद आंतरिक और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए। प्रदर्शनकारियों को परिसर से पूरी तरह से तितर-बितर करने के बाद फोरेंसिक टीमों ने राष्ट्रपति भवन के अंदर क्षति का जायजा लिया।
कोलंबो। श्रीलंका अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शुक्रवार को शपथ ली। दरअसल, गोटबाया राजपक्षे ने गुरुवार को सिंगापुर पहुंचते ही ईमेल के जरिए संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने को राष्ट्रपति पद से अपना इस्तीफा भेजा था। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर जश्न मनाया। जिसका वीडियो भी सामने आया था। क्योंकि प्रदर्शनकारी लंबे समय से गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग कर रहे थे लेकिन बुधवार को अचानक गोटबाटा राजपक्षे के बिना इस्तीफा दिए कोलंबो से मालदीव जाने की वजह से प्रदर्शनकारी भड़क गए और उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी अपना कब्जा जमा लिया था।
इसे भी पढ़ें: वो राष्ट्रप्रमुख जिन्हें अपना ही देश छोड़कर भागना पड़ा, अब निर्वासन में जीवन बिता रहे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलंबो में श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ की गई, इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए हमले के बाद आंतरिक और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए। प्रदर्शनकारियों को परिसर से पूरी तरह से तितर-बितर करने के बाद फोरेंसिक टीमों ने राष्ट्रपति भवन के अंदर क्षति का जायजा लिया। दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में कब्जा जमाया था, उस वक्त गोटबाया राजपक्षे वहां से भाग गए थे।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की
ऐसे में अब फोरेंसिक टीम राष्ट्रपति भवन का मुआयना कर रही है और कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि प्रधान न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाई। संसद अध्यक्ष ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया है।
Sri Lanka | Forensic teams take stock of damage inside the Sri Lankan Presidential Palace in Colombo after protestors completely dispersed from the premises pic.twitter.com/tcwdQ5kKoF
— ANI (@ANI) July 15, 2022
अन्य न्यूज़