विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्राजील, जापान और अन्य देंशों के साथ की द्विपक्षीय बैठक
जयशंकर ने ट्वीट किया कि युगांडा के प्रधानमंत्री रुहाकाना रुगुंडा से मिलकर सम्मानित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में कम्पाला में अफ्रीकी साझेदारी के प्रति भारत का जो रुख बताया था, हमने उस पर बात की। भारत और युगांडा के संबंध दक्षिण-दक्षिण सहयोग की मिसाल हैं।
न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर ब्राजील और जापान समेत कई देशों के अपने समकक्षों और अन्य नेताओं के साथ बैठकें कीं और द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की। उन्होंने ब्राजील के विदेश मंत्री एर्नेस्टो अरेजो, सिएरा लियोन की विदेश मंत्री नबीला टुनिस, युगांडा के प्रधानमंत्री रुहाकाना रुगुंडा और लातविया के विदेश मंत्री एड्गर्स रिंकेविक्स के साथ बैठकें की तस्वीरें भी ट्वीट किया।
A day that began with Brazil ended with Paraguay. Thank you FM @ARivasPalacios for your strong support for our bilateral relationship. Look forward to cooperating closely in the multilateral arena. pic.twitter.com/BpAdsd6Q5N
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 26, 2019
जयशंकर ने ट्वीट किया कि युगांडा के प्रधानमंत्री रुहाकाना रुगुंडा से मिलकर सम्मानित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2018 में कम्पाला में अफ्रीकी साझेदारी के प्रति भारत का जो रुख बताया था, हमने उस पर बात की। भारत और युगांडा के संबंध दक्षिण-दक्षिण सहयोग की मिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल युगांडा की यात्रा की थी। यह वर्ष 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का युगांडा का पहला द्विपक्षीय दौरा था।
इसे भी पढ़ें: ड्रामेबाज पाक, एस जयशंकर के मौजूदगी में SAARC बैठक में नहीं गए शाह महमूद कुरैशी
विदेश मंत्री ने एक और ट्वीट किया कि अपने नए जापानी समकक्ष तोशिमित्सु मोतेगी को जानने का अवसर मिला। हमारे विशेष संबंधों को लेकर उनके साथ निकटता से काम करने का अवसर मिला।’’मोतेगी ने इस माह की शुरुआत में जापान के विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।
इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठक
जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, क्रोएशिया के विदेश मंत्री गोर्डन गर्लिक रैडमैन, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ भी तस्वीरें पोस्ट कीं।
अन्य न्यूज़