इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट से किया गया हमला

five-rockets-were-fired-near-the-us-embassy-in-baghdad
[email protected] । Jan 27 2020 9:07AM

एएफपी के संवाददाताओं ने दजला नदी के पश्चिमी किनारे धमाके की आवाज को सुना। इसी क्षेत्र में अधिकतर विदेशी दूतावास स्थित हैं। एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि तीन रॉकेट उच्च सुरक्षा परिसर में आकर गिरे जबकि एक अन्य ने बताया कि इस इलाके में पांच रॉकेट दागे गए।

बगदाद। इराक की राजधानी में रविवार को अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट से हमले किए गए। अमेरिका दूतावास को पहली बार सीधे तौर पर निशाना बनाया गया है। इससे पहले दूतावास के पास रॉकेट दागे गए थे और उन इराकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था जहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे। इन हमलों में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी बोले- हमारी संस्कृति में जननी और जन्मभूमि को माना जाता है सर्वोच्च

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब देशभर में सरकार विरोधी धरना जारी है। सुरक्षा सूत्रों ने ‘एएफपी’ को बताया कि रविवार को एक रॉकेट रात्रिभोज के समय ‘कैफेटेरिया’ में गिरा और अन्य दो पास ही में कहीं गिरे।

इसे भी पढ़ें: विमान दुर्घटना में मारे गए 176 लोगों की याद में जलाई गई मोमबत्तियां

इराक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘एएफपी’ को बताया कि एक व्यक्ति घायल हुआ है लेकिन अभी उसकी हालत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी हासिल नहीं हैं। घायल अमेरिकी नागरिक है या मिशन में काम कर रहा इराक का कोई नागरिक यह भी स्पष्ट नहीं है।अमेरिकी दूतावास ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रविवार देर रात इराक को कहा था, ‘‘ हमारे राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के अपने दायित्वों को पूरा करें’’। इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल मेहदी और संसद के अध्यक्ष मोहम्मद हलबसी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह देश को युद्धक्षेत्र में तब्दील करने का खतरा बढ़ाता है। 

यह भी देखें-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़