जापान के एनीमेशन स्टूडियो में संदिग्ध आगजनी, मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंची
जापान में एक एनीमेशन प्रोडक्शन कंपनी पर बृहस्पतिवार को संदिग्ध आगजनी हमले में 23 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। क्योतो शहर में स्थित इमारत जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर आग लगाई गई लेकिन अभी इसके पीछे के मकसद के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।
तोक्यो। जापान में एक एनीमेशन प्रोडक्शन कंपनी पर बृहस्पतिवार को संदिग्ध आगजनी हमले में 23 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। क्योतो शहर में स्थित इमारत जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर आग लगाई गई लेकिन अभी इसके पीछे के मकसद के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लगता है कि कई और लोग आग से बचने में नाकाम रहे।
BREAKING: Japanese authorities say at least 38 people have been injured, some critically, after a man started a fire at a famous animation production studio in Kyoto. https://t.co/xIZxjJuLI8
— The Associated Press (@AP) July 18, 2019
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भूतल और पहली मंजिल पर 12 लोग दम घुटने के कारण मृत मिले।’’ इससे पहले अधिकारियों ने आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में 35 लोग घायल हो गए जिनमें से 10 की हालत गंभीर है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 70 लोग मौजूद थे। दमकल विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बचाव अभियान चल रहा है और हम अंदर फंसे पीड़ितों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’’
Update: At least 23 believed dead, dozens injured in suspected arson attack at Kyoto anime studio https://t.co/VpNZcRjDxE
— The Japan Times (@japantimes) July 18, 2019
पुलिस ने बताया कि वे आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन यह एक संदिग्ध आगजनी हमला लग रहा है। क्योतो के प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एक व्यक्ति ने कुछ तरल पदार्थ फेंका और आग लगा दी।’’ सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि व्यक्ति को घटना के संबंध में हिरासत में ले लिया गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अन्य न्यूज़