FBI के पूर्व प्रमुख ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टी की जमकर आलोचना की
अमेरिकी सीनेट में कोमी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के जांच एजेंसी के संबंध में बार-बार झूठ बोलने के कारण एफबीआई की छवि को गहरा धक्का लगा है।
वाशिंगटन। एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी ने मंगलवार को झूठ बोलने और विधि के शासन को कमजोर करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जम कर आलोचना की और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों से उनके खिलाफ खड़े होने की अपील की।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने भारतीय कैदी हामिद निहाल अंसारी को रिहा किया
अमेरिकी सीनेट में कोमी ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के जांच एजेंसी के संबंध में बार-बार झूठ बोलने के कारण एफबीआई की छवि को गहरा धक्का लगा है। उन झूठ के कारण, बड़ी संख्या में मासूम लोग उनपर यकीन करने लगे हैं।
Former FBI Director James Comey calls on the GOP to stand up against President Trump: “Republicans used to understand that the actions of a president matter, that words of a president matter, the rule of law matters and the truth matters. Where are those Republicans today?” pic.twitter.com/7KBLhKc5Ba
— CNN Politics (@CNNPolitics) December 17, 2018
यह भी पढ़ें- सिंगापुर के समलैंगिक व्यक्ति को सरोगेट बेटे को गोद लेने का अधिकार मिला
राष्ट्रपति द्वारा पिछले सप्ताह एफबीआई के खिलाफ किए गए कई ट्वीट से नाराज कोमी ने कहा कि इस मंच के रिपब्लिकन सदस्यों सहित वे लोग जो सच को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्हें राष्ट्रपति के सामने खड़े होने और सच बोलने की हिम्मत जुटानी होगी।
This is from the President of our country, lying about the lawful execution of a search warrant issued by a federal judge. Shame on Republicans who don’t speak up at this moment — for the FBI, the rule of law, and the truth. pic.twitter.com/c5dhQBnmyi
— James Comey (@Comey) December 16, 2018
ट्रंप ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि एफबीआई ने उनके पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच करते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया था।
अन्य न्यूज़