European Union ने यूक्रेन के लिए 50 अरब यूरो के सहायता पैकेज को मंजूरी दी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 1 2024 6:15PM
दिसंबर में और ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार के शिखर सम्मेलन से पहले हंगरी की कड़ी आपत्तियों के बावजूद यह घोषणा की गई। मिशेल ने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि ‘‘यूरोपीय संघ यूक्रेन के समर्थन में अपना नेतृत्व और जिम्मेदारी निभा रहा है, हम जानते हैं कि क्या दांव पर लगा है।
ब्रसेल्स। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल का कहना है कि यूरोपीय संघ के 27 देशों ने अपने नेताओं के एक घंटे के शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेन को सहायता पैकेज देने संबंधी एक समझौते पर मुहर लगाई है। हंगरी द्वारा इस कदम को ‘वीटो’ करने की धमकी के बावजूद यह मंजूरी दी गई है।
मिशेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यूरोपीय संघ के 27 देशों के नेता ईयू बजट के तहत यूक्रेन के लिए अतिरिक्त 50 अरब यूरो (54 अरब अमेरिकी डॉलर) के समर्थन पैकेज पर सहमत हुए।’’ दिसंबर में और ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार के शिखर सम्मेलन से पहले हंगरी की कड़ी आपत्तियों के बावजूद यह घोषणा की गई। मिशेल ने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि ‘‘यूरोपीय संघ यूक्रेन के समर्थन में अपना नेतृत्व और जिम्मेदारी निभा रहा है, हम जानते हैं कि क्या दांव पर लगा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़