फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की लोकप्रियता में आयी गिरावट

Emmanuel Macron''s popularity falls by 10 percentage points in France after allegations of high-handedness
[email protected] । Jul 24 2017 12:40PM

फ्रांस के नये राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की लोकप्रियता इस माह 10 प्रतिशत गिर कर 54 प्रतिशत रह गयी है। यह जानकारी एक नये सर्वेक्षण में सामने आयी है।

पेरिस। फ्रांस के नये राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की लोकप्रियता इस माह 10 प्रतिशत गिर कर 54 प्रतिशत रह गयी है। यह जानकारी एक नये सर्वेक्षण में सामने आयी है। मैक्रों ने वैश्विक मंच पर मजबूत शुरूआत की और संसद में जबरदस्त बहुमत हासिल किया, लेकिन सत्ता में उनके शुरूआती तीन महीने समस्या रहित नहीं रहे।

बजट में कटौती के कारण उपजे विवाद के मद्देनजर अति सम्मानित सैन्य प्रमुख के इस्तीफे के बाद मैक्रों को विपक्ष और मीडिया की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 39 वर्षीय नेता ने फ्रांस के सुरक्षा कानूनों को मजबूत करने के लिए एक विवादित विधेयक का भी समर्थन किया है। इस विधेयक में ऐसे कदम भी शामिल हैं जिन्हें कुछ अधिकार समूह कठोर बताते हैं। जर्नल डु दिमान्चे समाचार पत्र में प्रकार्शित इफॉप सर्वेक्षण के मुताबिक जून में 64 प्रतिशत लोग उनके काम से संतुष्ट थे। यह संख्या इस महीने गिर कर 54 प्रतिशत रह गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़