हमें नसीहत न दें, हम जानते हैं हमें क्या करना है, UN में भारत के प्रतिनिधि का डच राजनयिक को करारा जवाब
तिरुमूर्ति के ट्वीट पर अचानक से नीदरलैंड के डिप्लोमैट कैरेल वान ने कमेंट करते हुए लिखा कि भारत को यूएन चार्टर का आदर करते हुए जनरल एसेंबली में अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए था। इस पर तिरुमूर्ति ने कैरेल वान को करारा जवाब देते हुए कहा कि हमें नसीहत न दें, हम जानते हैं कि हमें क्या करना है।
यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारत के इस मसले पर स्टैंड को लेकर सवाल उठाने वालों को भारत ने ऐसा तगड़ा जवाब दिया है। जिसने सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी है। ये जवाब संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने दिया है और इस जवाब के बाद जिनकी बोलती बंद हुई है वो हैं ब्रिटेन में नीदरलैंड के राजदूत कैरेल वान ओस्टरोम। ये पूरा वाक्या सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर हुआ। देखते ही देखते पूरी दुनिया के नजर में आ गया।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में अमित शाह ने तीन बीघा गलियारे का दौरा किया, बीएसएफ के जवानों से मिले
दरअसल हुआ यूं कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में यूक्रेन को लेकर हुई चर्चा में भारत के प्रतिनिधि तिरुमूर्ति ने अपना वक्तव्य सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें भारत ने इस मसले पर अपना न्यूट्रल रूख अपनाते हुए युद्ध को खत्म करने की बात कही थी। तिरुमूर्तिके इस ट्वीट पर अचानक से नीदरलैंड के डिप्लोमैट कैरेल वान ने कमेंट करते हुए लिखा कि भारत को यूएन चार्टर का आदर करते हुए जनरल एसेंबली में अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए था। इस ट्वीट के भारत के राजनयिक तिरुमूर्ति ने बिना क्षण गंवाए नीदरलैंड के राजनयिक कैरेल वान को करारा जवाब देते हुए कहा कि हमें नसीहत न दें, हम जानते हैं कि हमें क्या करना है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में अमित शाह ने तीन बीघा गलियारे का दौरा किया, बीएसएफ के जवानों से मिले
डच राजदूत ने कहा था कि भारत को यूक्रेन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेना चाहिए था। रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया था, जिसके तीन दिन बाद रूस ने यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों- डोनेत्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दी। तिरुमूर्ति के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई और नीदरलैंड के राजनयिक को ये अहसास हो गया कि उन्होंने भारत को छेड़कर कितनी बड़ी गलती कर दी।
अन्य न्यूज़