G20 शिखर सम्मेलन के बाद डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया का करेंगे दौरा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 24 2019 6:49PM
गौरतलब है कि इस यात्रा की घोषणा से ठीक पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शासन किम जोंग उन को पत्र लिखा था। किम ने पत्र को ‘शानदार’ बताया था।
सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी20 शिखर सम्मेलन के बाद इस सप्ताहांत दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे। सियोल स्थित राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को बताया कि ट्रंप और राष्ट्रपति मून जेइ-इन के बीच परमाणु वार्ता में गतिरोध पर चर्चा होगी।
अधिकारियों ने बताया कि जापान में जी20 सम्मेलन के बाद शनिवार को ट्रंप सियोल आएंगे। अटकलें हैं कि वह दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच स्थित असैन्य क्षेत्र का भी दौरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका की समझदारी को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करे ईरान: अमेरिकी NSA
गौरतलब है कि इस यात्रा की घोषणा से ठीक पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शासन किम जोंग उन को पत्र लिखा था। किम ने पत्र को ‘शानदार’ बताया था।डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़